Edited By VANSH Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 04:22 PM

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
जम्मू डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत करीब 5 लाख लोगों को घर दिए जाएंगे, जो अभी स्थायी आवास से वंचित हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए एक सर्वे किया गया है, जिसमें इन लोगों के नाम दर्ज हैं। फिलहाल जांच प्रक्रिया चल रही है ताकि केवल पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिल सके। जांच पूरी होने के बाद घर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट निर्देश है कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे।
इसके अलावा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर काम हो रहा है। "लखपति दीदी" योजना के जरिए महिलाओं की सालाना आमदनी एक लाख रुपये से ज्यादा करने का लक्ष्य है। साथ ही अब "मिलेनियल दीदी" योजना भी शुरू की गई है, जिसमें 10 लाख रुपये सालाना कमाने वाली महिलाओं को शामिल किया गया है। इस मौके पर सफल महिलाओं की कहानियों पर आधारित एक पुस्तिका भी जारी की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा योजना में आई चुनौतियों को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं, युवाओं के लिए नई शिक्षा और कौशल विकास योजनाएं भी लाई जा रही हैं। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि उनकी आय बढ़ाई जा सके।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के शहरी इलाकों में 10,848 लोग बेघर हैं। अब सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ऐसे लोगों को घर उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। चौहान ने बताया कि उनके दौरे के दौरान कई योजनाओं की समीक्षा और सुधार भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर के हर तरह के विकास के लिए पूरी तरह से काम कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here