Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Oct, 2024 07:13 PM
जनता दरबार की अध्यक्षता जिला विकास आयुक्त पुंछ द्वारा की गई, जबकि दरबार में विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : साप्ताहिक ब्लॉक दिवस के अंतर्गत वीरवार को जिला विकास आयुक्त पुंछ विकास कुंडल ने जिले की सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निवारण के लिए निर्देश जारी किए। जनता दरबार की अध्यक्षता जिला विकास आयुक्त पुंछ द्वारा की गई, जबकि दरबार में विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दरबार में आए लोगों ने जिला विकास आयुक्त को क्षेत्र में व्याप्त परेशानियों से अवगत करवाया, जिसमें बिजली, पानी, सड़क व्यवस्था एवं कई अन्य परेशानियां रही।
ये भी पढ़ेंः जम्मू में चिट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
जिला विकास आयुक्त ने लोगों की परेशानियों को पूरे धैर्य से सुनते हुए लोगों को जवाब देते हुए कहा कि उनको हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा कर्तव्य है जिसके लिए प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कई परेशानियों के निवारण हेतु कई योजनाएं चल रही हैं जो अंतिम दौर में हैं इस तरह के जनता दरबार का आयोजन भी इन्ही का हिस्सा है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए और जल्द ही उनकी समस्याओं का हल किया जाए। दरबार में आए लोगों उनकी परेशानियों को सुनने के लिए प्रशासन का आभार जताया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here