Edited By Sunita sarangal, Updated: 17 Jul, 2024 01:30 PM
लोगों के ऊपर बहुत बड़ा खतरा लटक रहा है लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है।
बिश्नाह(मुकेश): तहसील बिश्नाह के बहादुर खान गांव में रहने वाले लोगों को बिजली की झज्जर तारों के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन बिजली की तारों की ऊंचाई कम है। ये तारें कभी-कभी टूट कर रास्ते में गिर जाती हैं जिस कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने इस मुद्दे को लेकर बिजली भी डिपार्टमेंट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो जरा संभल कर, कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसा
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से किसी की जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग झज्जर तारों को जल्द से जल्द ठीक करें ताकि कोई बड़ा हादसा न हो और लोगों को ठीक से बिजली सेवा मिल सके।