Jammu में धूमधाम में मनाया जा रहा छठ का त्योहार, देखें तस्वीरें
Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Nov, 2024 07:44 PM
यह पूजन ज्यादातर भारत के बिहार और झारखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू जिला के जम्मू तहसील के पलोडा में छठ पूजा को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पूजन में पूर्व पार्षद अशोक सिंह और बीजेपी के नेता जोरावर सिंह जमवाल भी पहुंचे और माथा टेकर अपनी हाजरी लगाई। यह त्योहार भारत व नेपाल के हिंदू बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। यह पूजन ज्यादातर भारत के बिहार और झारखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: आज विधानसभा सत्र में जमकर चले लात-घूसे, तो वहीं हादसे में बच्ची समेत 4 ने गवाई जान, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
कहा जाता है कि इस त्योहार में छठ पूजा खास तौर पर संतान की कामना और लंबी उम्र के लिए की जाती है। छठी मैया सूर्यदेव की बहन हैं और इस पर्व पर इन दोनों की ही पूज-अर्चना की जाती है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में सात्विक भोजन किया जाता है। पहले दिन खरना, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सूर्य संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगले सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here