Edited By VANSH Sharma, Updated: 26 Dec, 2025 07:47 PM

अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस के साउथ जोन ने फरार आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गंग्याल पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी कई गैर-जमानती वारंट (NBW) में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते आ रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
- अश्वनी कुमार उर्फ सनी, पुत्र गिरधारी लाल, निवासी ढंडा खुर्द, तहसील बिश्नाह, जिला जम्मू।
- तलविंदर सिंह, पुत्र गुरजीत सिंह, निवासी कैंप गोले गुराल, मोहल्ला सचखंड, वर्तमान पता दिगियाना कैंप, गंग्याल, जम्मू।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे और बार-बार की गई पुलिस कार्रवाई के बावजूद गिरफ्तारी से बच रहे थे। गुप्त सूचना और लगातार निगरानी के आधार पर थाना गंग्याल की एक विशेष पुलिस टीम ने रणनीतिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह कार्रवाई जम्मू पुलिस की अदालत के आदेशों को सख्ती से लागू करने तथा कानून से भाग रहे अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख को दर्शाती है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here