Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jan, 2026 01:47 PM

प्रशासन और यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी व दूसरों की जान की परवाह करें।
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र में इस समय घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक है कि दृश्यता लगभग शून्य हो गई है, जिससे आम लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू शहर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के कारण सड़कों पर चलना बेहद जोखिम भरा हो गया है। स्थिति यह है कि सामने मौजूद घर तक नजर नहीं आ रहा है। वाहन चालकों को दिन के समय भी हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा है। जम्मू एयरपोर्ट पर खराब दृश्यता के चलते फिलहाल न तो कोई उड़ान रवाना हो पा रही है और न ही किसी फ्लाइट की लैंडिंग हो रही है। वहीं रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेनें जम्मू पहुंचने में देरी का सामना कर रही हैं।
घने कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात लगभग ठप-सा हो गया है, हालांकि रोजमर्रा की जरूरतों के चलते लोगों को मजबूरी में घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। प्रशासन और यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बेहद सावधानी के साथ वाहन चलाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें।

जान चाहे इंसान की हो, पशु की हो या पक्षी की—हर जान की सुरक्षा अहम है। ऐसे में सभी से अपील है कि कोहरे के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और सतर्क रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here