Breaking News: पहली कक्षा में दाखिले के लिए मिली आयु छूट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Apr, 2024 06:25 PM

breaking news age relaxation given for admission in first class

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की आयु में छूट मिली है

जम्मू : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की आयु में छूट मिली है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को आदेश जारी कर पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु की छूट दे दी है।

ये भी पढ़ेंः- BJP के साथ DPAP के गठबंधन की अटकलों के बीच आया गुलाम नबी आजाद का बयान

जारी आदेश के अनुसार आगामी छह माह के भीतर छह साल के बच्चे भी अब दाखिला ले सकेंगे। पहले छह साल से छोटे बच्चों को दाखिला नहीं दिया जा रहा था। शिक्षा विभाग के अनुसार कुछ छात्रों के माता-पिता से कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें कहा गया है कि उनके बच्चों को 6 वर्ष से कम आयु होने के कारण निजी स्कूलों द्वारा पहली कक्षा में प्रवेश से वंचित किया जा रहा है और इसलिए वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रवेश के लिए अयोग्य हैं। इस मुद्दे को कुछ स्कूलों ने रखा था। इस मुद्दे पर विचार किया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने बच्चों के हित को देखते हुए फैसला लिया। विभाग ने महसूस किया कि कुछ अन्य राज्यों में भी इसी तरह की छूट दी जा रही है। विभाग ने कहा कि छूट अंतहीन नहीं हो सकती और एक ऊपरी सीमा तय करनी होगी। जो छात्र अगले 6 महीनों में (अर्थात 30 सितंबर 2024 तक 06 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र) 6 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, उन्हें शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि सोशल मीडिया में यह मुद्दा काफी गर्माया रहा जिसके चलते विभाग को यह कदम उठाना पड़ा।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!