भाजपा MLA पहुंचे Srinagar,आज होगी विधायक दल की बैठक

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Nov, 2024 12:42 PM

bjp mla reached srinagar legislature party meeting will be held today

विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता को मनोनीत किया जाएगा।

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक रविवार को श्रीनगर में होगी। इसके लिए शनिवार शाम को भाजपा के ​अ​धिकतर विधायक श्रीनगर पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में श्रीनगर में भाजपा की विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। भाजपा के विधायकों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के दिशा-निर्देशों के तहत वह श्रीनगर पहुंच गए हैं। विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता को मनोनीत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर से विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सत्तापक्ष कांग्रेस और नैशनल कांफ्रैंस के अलावा विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तरह से तैयार है। वहीं विधायक दल की बैठक से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में 31 अक्तूबर को मनाए गए केंद्र ​शासित प्रदेश दिवस को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के मध्य खटास आने पर भी सियासत तेज होना शुरू हो गई है।


विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार होने के आसार

विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। मुख्यमंत्री समेत उनके कैबिनेट मंत्रियों ने भी उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुए केंद्र शासित दिवस का बहिष्कार किया। ऐसे में इस तल्खी का असर विधानसभा सत्र में देखने को साफ मिल सकता है।

नैशनल कांफ्रैंस के नेताओं ने कहा कि केंद्र ​शासित दिवस उनके लिए काला दिवस के समान है। भारतीय जनता पार्टी और सत्तापक्ष के मध्य कई मुद्दों पर जोरदार बहस होने के आसार भी बने हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

41/1

3.0

Delhi Capitals are 41 for 1 with 17.0 overs left

RR 13.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!