Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Aug, 2025 07:23 PM

पहलगाम मार्ग से यात्रा शुक्रवार सुबह स्थगित रही और तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को गुफा मंदिर की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई।
जम्मू डेस्क : तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है। भारी बारिश के बाद यात्रा के दोनों मार्गों पर चल रहे मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहलगाम मार्ग से यात्रा शुक्रवार सुबह स्थगित रही और तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को गुफा मंदिर की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई।
जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, "हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के बालटाल मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य की आवश्यकता है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 3 अगस्त तक बालटाल मार्ग पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।" बिधूड़ी ने कहा कि यात्रा क्षेत्र के पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर हाल ही में भारी बारिश हुई है, इसलिए इस भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर रखरखाव कार्य की तत्काल आवश्यकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here