Amarnath Yatra: LG सिन्हा ने बेस कैंपों का किया दौरा, यात्रा व्यवस्था को लेकर दिए अहम निर्देश

Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 08:18 PM

lg sinha visited the base camps

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज नुनवान और चंदनवाड़ी बेस कैंप का दौरा किया और श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

पहलगाम (मीर आफताब): उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज नुनवान और चंदनवाड़ी बेस कैंप का दौरा किया और श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों, सेवा प्रदाताओं, लंगर सेवकों, सफाई कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ और प्रशासन, पुलिस तथा सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने यात्रा मार्ग और बेस कैंपों पर विभागवार व्यवस्थाएं, लॉजिस्टिक्स, ठहरने, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं आदि की स्थिति का जायजा लिया।

PunjabKesari

उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, सिविल और पुलिस प्रशासन, सुरक्षा बलों, सेवा प्रदाताओं और स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी के प्रयासों से बाबा बर्फानी के भक्तों को सुखद और यादगार यात्रा अनुभव मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक 3,35,000 से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं और 97% श्रद्धालुओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और बेस कैंपों में भक्तिभाव और उत्साह का माहौल है।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करें और भविष्य में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने यात्रा फीडबैक सिस्टम की समीक्षा की और ट्रैफिक संबंधी सुझावों को भी शामिल करने को कहा, जिससे यातायात व्यवस्था और तीर्थयात्रियों की आवाजाही और बेहतर हो सके।

इस अवसर पर डॉ. मंदीप के. भंडारी (प्रमुख सचिव एवं सीईओ, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड), विजय कुमार बिधूड़ी (डिविजनल कमिश्नर, कश्मीर), वी.के. बिर्दी (आईजीपी कश्मीर), राहुल यादव (एमडी, जेकेपीडीसीएल), सैयद फखरुद्दीन हमीद (डिप्टी कमिश्नर अनंतनाग) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!