Jammu पुलिस की सख्त कार्रवाई, गो-तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम

Edited By VANSH Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 04:19 PM

big conspiracy of cow smuggling foiled

ऑपरेशन कामधेनु के तहत जम्मू पुलिस का यह प्रयास लगातार जारी है।

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरोटा सब-डिवीजन में गो-तस्करी की चार कोशिशों को नाकाम किया है। इस अभियान में पुलिस ने 51 गोवंश (गाय-बैल) को तस्करों से बचाया और 4 गाड़ियों को ज़ब्त किया। हाल ही में नगरोटा के खानपुर इलाके में गो-तस्करों द्वारा बनाए गए स्थायी ढांचों को भी तोड़ा गया था। इसी के बाद पुलिस पोस्ट सिधड़ा और मनवाल की टीमों ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की है।

जब्त की गई गाड़ियां और बचाए गए गोवंश:

  1. महिंद्रा पिकअप (JK19A/1584): इसमें 4 गोवंश थे। ड्राइवर मोहम्मद इकबाल (पुत्र नज़ीर हुसैन, निवासी जोरा फार्म, आर.एस. पुरा) को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
  2. टाटा ईको (JK02CX/3610): इसमें भी 4 गोवंश थे। ड्राइवर तालीब हुसैन (पुत्र सैफ अली, निवासी न्यू बीएसएफ कैंप, आर.एस. पुरा) को भी मौके से पकड़ा गया।
  3. ट्रक (JK02CQ-1123): इसमें 35 गोवंश थे। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
  4. टाटा मोबाइल (JK14J-1971): इसमें 8 गोवंश थे। इसका ड्राइवर भी फरार हो गया।

PunjabKesari

कुल मिलाकर 51 गोवंश को बचाया गया और 4 गाड़ियों को ज़ब्त किया गया है।

इन मामलों में पुलिस स्टेशन नगरोटा में FIR नंबर 151/2025, 152/2025, और 153/2025 तथा झज्जर कोटली थाने में FIR नंबर 83/2025 धारा 223 BNS और 11 PCA एक्ट के तहत दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस जांच जारी है। स्थानीय जनता ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि इससे गो-तस्करों के हौसले पस्त होंगे और कानून-व्यवस्था में जनता का भरोसा और मजबूत होगा। ऑपरेशन कामधेनु के तहत जम्मू पुलिस का यह प्रयास लगातार जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!