J&K: 25 स्टोन क्रशर पर प्रशासन का Action, दिए ये सख्त निर्देश

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jul, 2024 02:11 PM

administration took action on 25 stone crushers gave these strict instructions

डिप्टी कमिश्नर द्वारा खनन विभाग की एक टीम को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था,

कठुआ : अवैध खनन गतिविधियों और खनन सामग्री के अनधिकृत प्रसंस्करण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ जिला प्रशासन ने 25 स्टोन क्रशर बंद कर दिए हैं।यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर डॉ. राकेश मिन्हास द्वारा जिले में चल रही स्टोन क्रशर इकाइयों के कामकाज का भौतिक सत्यापन और आंकलन करने के बाद शुरू की गई।

ये भी पढ़ेंः  नार्को टेरर नेक्सस के खिलाफ NIA को मिली बड़ी सफलता, 4 साल से फरार आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले डिप्टी कमिश्नर द्वारा खनन विभाग की एक टीम को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था, जहां से डी.सी. कार्यालय में अवैध खनन और खनिजों के अनधिकृत परिवहन की बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

बता दें कि मौके पर जाकर जिले में चल रहे अनधिकृत स्टोन क्रशरों की एक विस्तृत सूची भी तैयार की गई और कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर के समक्ष रखी गई।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में सभी मौजूदा स्टोन क्रशर इकाइयों को सुव्यवस्थित करने के अलावा नई स्टोन इकाइयों को स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसी तरह के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पी.सी.बी) के अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!