जम्मू-कश्मीर में ACB का Action, 2 बड़े अधिकारियों पर मामला दर्ज

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jan, 2025 03:59 PM

acb action in srinagar case registered against 2 senior officials

ए.सी.बी. श्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जम्मू : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 2 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकद्दमा दर्ज किया है। ब्यूरो ने इस मामले के संबंध में घाटी के 7 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी भी की। ए.सी.बी. के सहायक महानिरीक्षक (ए.आई.जी.) अब्दुल वहीद शाह ने बताया, “ए.सी.बी. ने श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सी.एफ.ओ.) साजिद यूसुफ भट और कार्यकारी अभियंता जहूर अहमद डार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है।” दोनों अधिकारी वर्तमान में श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि भट के पास श्रीनगर के रामबाग में एक व्यावसायिक संपत्ति है, जिसकी वास्तविक कीमत बिक्री विलेख में दर्ज मूल्य से काफी अधिक है। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा संदिग्ध लेनदेन वाले कई बैंक खातों का भी पता चला है। उन्होंने बताया कि ए.सी.बी. श्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  क्या आप ने Enjoy किया है कश्मीर का ये Best 'Street Food', पेट भर जाएगा पर नहीं भरेगा मन

 

शाह ने बताया कि इसी तरह डार के पास श्रीनगर के शाल्टेंग में एक आलीशान बहुमंजिला घर, एक कार और कई बैंक खाते हैं, जिनमें उसके और उसकी पत्नी के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि ‘बेनामी' संपत्ति और सावधि जमा रसीदों के रूप में संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि डार के खिलाफ भी ए.सी.बी. श्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  J&K : महिलाओं के लिए खुशखबरी, पंचायत चुनाव से पहले CM Omar कर सकते हैं बड़ा ऐलान !

अधिकारी ने बताया कि दोनों संदिग्ध भ्रष्ट आचरण में लिप्त पाए गए, जो प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है क्योंकि उनके पास वैध आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!