Ladakh में पहाड़ी ढलान पर गिरी तीन मंजिला इमारत, 12 लोग घायल

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Aug, 2024 02:11 PM

a three storey building collapsed on a hill slope in ladakh 12 people injured

घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इमारत गिरने के बाद आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

कारगिल/जम्मू : लद्दाख के कारगिल जिले में शनिवार तड़के एक पहाड़ी पर तीन मंजिला इमारत ढह जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर इमारत गिरी, उसके पास एक जेसीबी मशीन काम कर रही थी और भूस्खलन के कारण एक बड़ा गड्ढा बन गया था।

अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह साढ़े तीन बजे कबाड़ी नाला इलाके में हुई। मलबे के नीचे से जेसीबी मशीन के ड्राइवर समेत पांच घायलों को निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इमारत गिरने के बाद आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: J&K Breaking: पाकिस्तान के ISI से जुड़े 6 सरकारी कर्मचारियों के तार, हुआ सख्त Action

 

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें पुलिस, सेना के जवानों और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद ली गई। उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायल किराए पर रहते थे। बचावकर्मियों को जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने और ड्राइवर को बाहर निकालने में लगभग तीन घंटे लग गए। बचाव अभियान कारगिल के लद्दाख स्वायत्त विकास परिषद के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पार्षद मोहम्मद जफर अखुन और कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहिब की देखरेख में शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ेंः  Kupwara सड़क हादसा: हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

श्रीकांत ने संवाददाताओं से कहा, "हमने घटना को गंभीरता से लिया है और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषियों को दंडित किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिले के "संवेदनशील क्षेत्रों" में इमारतों का निरीक्षण किया है। "समिति किसी भी उल्लंघन की भी जांच करेगी।" विनियमन कानूनों का निर्माण करें और दोषियों का पता लगाएं,''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!