Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Jul, 2024 12:13 PM
![3 year old child died in road accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_12_13_160961092untitled-1-ll.jpg)
इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 7 वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
कठुआ: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सकते चक्क के नजदीक एक महिंद्रा एक्स.यू.वी. गाड़ी पलट जाने से एक 3 महीने के मासूम की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : Kashmir Breaking : इस इलाके में मुठभेड़ दौरान एक आतंकी ढेर, जमकर हो रही गोलीबारी
जानकारी के अनुसार जम्मू के नानक नगर का यह परिवार काम के सिलसिले में एन.सी.आर. के नोएडा में रहता है। वे आज जम्मू जा रहे थे कि उनकी नई महिंद्रा एक्स.यू.वी. कार (नम्बर यू.पी.16 ई.के.-9525) सकते चक्क के नजदीक पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पलटते समय तीन महीने का यह मासूम गाड़ी के बाहर गिर कर कार के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : नाके पर चैकिंग दौरान रोकी गई गाड़ी, तलाशी लेती पुलिस के भी उड़ गए होश
इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 7 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। सभी घायलों को मैडीकल कालेज अस्पताल कठुआ ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजमार्ग पर इस प्वॉइंट पर पहले एक ही ट्यूब पर दोनों तरफ का ट्रैफिक चल रहा था। रोज के हादसों के उपरांत नैशनल हाइवे अथॉरिटी ने यहां पर दूसरी ट्यूब के लिए वैकल्पिक मार्ग तो बनाया, लेकिन यहां पर कोई डायवर्जन का बोर्ड नहीं लगाया गया था, जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया है।