आपके भी पैसे हो जाएंगे Double, इस Scheme में कर लें जल्दी से Invest

Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Mar, 2025 11:31 AM

money double in sip investment

आजकल के महंगाई के दौर में हर कोई अपनी जिंदगी ऐशो-आराम से जीना चाहता है।

जम्मू डेस्क : आजकल के महंगाई के दौर में हर कोई अपनी जिंदगी ऐशो-आराम से जीना चाहता है। इसके लिए वह कई तरह के इन्वेस्टमेंट में अपना पैसा लगाता है। इंश्योरेंस, SIP, FD, Mutual Funds जैसे कई तरीके अपनाकर अपने पैसे बचाने और उसे बढ़ाने में लगा हुआ है। हम भी आपके लिए एक ऐसी ही Investment Scheme लेकर आए हैं जिसके चलते 10 सालों में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे। जी हां, अगर आप SIP में हर महीने 2000 से ज्यादा पैसे डालते हैं तो 10 सालों में आपको इसका दोगुना रिटर्न मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः GMC Rajouri में मच गई अफरा-तफरी, जान बचाने के लिए मरीज सहित इधर-उधर भागे लोग

2000 से ज्यादा करें Invest

अगर आप भी SIP का इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं तो शुरूआत 2000 से करें। एक महीने में 2000 रुपये बचाना काफी आसान है और यह कोई ज्यादा कीमत भी नहीं है। आप अगर हर महीने अपने 2000 रुपये SIP में Invest करते हैं तो 10 सालों में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे। अगर हम केलकुलेट करें तो हर महीने 2000 रुपये निवेश करने पर 10 सालों में आपको 4,64,678 रुपये मिलेंगे। इनमें से 2,40,000 आपने इन्वेस्ट किए हैं और 2,24,678 आपको रिटर्न मिलता है।

यह भी पढ़ेंः Breaking : इस रास्ते की ओर न आएं यात्री, Ambulance सहित जाम में फंसी कई गाड़ियां

ऐसा ही 3000 रुपये हर महीने इन्वेस्ट करने पर भी होगा। अगर आप हर महीने 3000 रुपये निवेश करेंगे तो 10 सालों में आपको 6,97,017 रुपये मिलेंगे। इनमें से 3,60,000 आपने इन्वेस्ट किए हैं और 3,37,017 आपको रिटर्न मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में कितने लोगों को मिला आरक्षण का लाभ, पढ़ें पूरी Details

कम से कम 10 सालों तक करें Invest

अगर आप 2000 रुपये हर महीने निकाल सकते तो आप 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप धीरे-धीरे अपनी इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। 10 सालों का समय काफी लंबा होता है इसलिए SIP में इन्वेस्ट करने पर आपको ज्यादा फायदा होता है। क्योंकि 10 सालों में कई बार बाजार में गिरावट दर्ज की जाती है। साथ ही कई बार शेयर मार्किट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं लेकिन लंबी रिटर्न होने के चलते फायदा होने के Chances बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर आप SIP में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बढ़िया रिटर्न के लिए आपको कम से कम 10 सालों का इंतजार करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!