Maha Shivratri पर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Feb, 2025 04:40 PM

weather on mahashivratri

महाशिवरात्रि के दिन मौसम को लेकर विभाग ने जानकारी दी है।

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग ने आज से अगले 4 दिनों तक जम्मू-कश्मीर के अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। महाशिवरात्रि पर भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 

यह भी पढ़ेंः Shiv Khori आने वाले जल्द कर लें बैग पैक, शुरू हुआ Mahashivratri का मेला

सुबह से ही कश्मीर के गुलमर्ग सहित कई ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। साथ ही बारिश का सिलसिला भी जारी है जिससे किसानों की चिंता खत्म हो गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर पर मंडरा रहे सूखे का खतरा भी थोड़ा कम हो गया है। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बारिश और बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर पर मंडरा रहा ग्लोबल वॉर्मिंग और सूखे का खतरा टल सकता है।

यह भी पढ़ेंः Railway Good News : यात्री ध्यान दें! Delhi, Punjab और Jammu में चलने वाली ये ट्रेनें हुईं बहाल

वहीं ऑरेंज अलर्ट में खराब मौसम को देखते हुए पहले से तैयारी और सावधान रहने की आवश्यकता होती है। इसमें लोगों को प्रशासन, मौसम विभाग और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना चाहिए। विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आज शाम से 28 फरवरी की देर रात तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होगी। इस समय के दौरान कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग दोनों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश व बर्फबारी भी होगी। इससे मुख्य रूप से साधना दर्रा, राजधान दर्रा, सोनमर्ग-जोजिला, मुगल रोड, सिंथन दर्रा और पहाड़ी जिलों की अन्य प्रमुख सड़कों पर अस्थाई रूप से यातायात बंद भी हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Police के हत्थे चढ़ा कुख्यात Drug Smuggler, भारी मात्रा में नशा और नकदी बरामद

विभाग ने इस अवधि के दौरान पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को सलाह दी है कि वे तदनुसार योजना बनाएं और प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी सलाह का पालन करें। विभाग ने किसानों को सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों को स्थगित करने की सलाह दी है। उपर्युक्त अवधि के दौरान दिन के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 1 और 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!