Edited By VANSH Sharma, Updated: 11 Sep, 2025 05:45 PM

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा का कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” एक बार फिर विवादों में घिर गया है।
जम्मू डेस्क: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा का कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” एक बार फिर विवादों में घिर गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने मशहूर कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” पर आपत्ति जताई है। दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में कुछ सितारों द्वारा मुंबई को “बॉम्बे” कहकर संबोधित किया गया, जिस पर एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कड़ी नाराज़गी जताई है।
खोपकर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “बॉम्बे” का आधिकारिक नामकरण “मुंबई” हुए 30 वर्ष बीत चुके हैं। इसके बावजूद द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सेलिब्रिटी गेस्ट, दिल्ली स्थित राज्यसभा सांसद, शो एंकर और कई हिंदी फ़िल्मों में बार-बार “बॉम्बे” शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक मान्यता दिए जाने के बाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता से भी पहले “मुंबई” नाम अपनाया गया था। इसलिए, इसका मान रखते हुए हर जगह “मुंबई” का ही उल्लेख किया जाना चाहिए। खोपकर ने स्पष्ट किया कि यह एक निवेदन के साथ-साथ चेतावनी भी है।
एमएनएस नेता ने शो का एक क्लिप शेयर करते हुए कहा कि सेलिब्रिटीज और पब्लिक फिगर को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के जिस एपिसोड में यह विवाद उठा, उसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी, अभिनेता साकिब सलीम, शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी मेहमान बनकर आए थे।
हालांकि, अब तक कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद के बाद बॉलीवुड और टीवी जगत के अन्य सितारे किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here