Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Apr, 2024 11:26 AM

जानकारी के अनुसार पुलवामा में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान एक आतंकी के मारे जाने का भी समाचार प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें : स्कूल की वर्दी व किताबें बेचने वाली दुकानों पर Action, ग्राहकों से वसूल रहे थे अधिक कीमत
जानकारी के अनुसार पुलवामा के फ्रासीपोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जैसे ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान छानबीन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।