जम्मू-कश्मीर : राज्यसभा सीटों के लिए इनका नाम चर्चा में, जल्द जारी होगा Notification

Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Nov, 2024 10:24 AM

rajya sabha seats in jammu and kashmir

ऐसे में इन दोनों में से किसी एक नेता को राज्यसभा में भेजा जा सकता है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बाद अब रिक्त पड़ी राज्यसभा की 4 सीटों के लिए राजनीति गर्माने लगी है। कई बड़े नेताओं की इच्छा राज्यसभा में पहुंचने की है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का गठन न होने की वजह से पिछले 6 सालों से राज्यसभा की सीटें खाली पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें :  देश में Digital Arrest का बढ़ रहा खतरा, कहीं आप भी न बन जाएं शिकार, पढ़ें पूरी Details

सूत्रों के अनुसार संसद सत्र के दौरान ही जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की अ​धिसूचना जारी हो सकती है। विधानसभा में सदस्यों के गणित के हिसाब से सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 4 सीटों में से 3 सीटों पर जीत मिलना तय है। वहीं 28 विधायकों के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर जीत मिलना लगभग पक्का है।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा। नेशनल कांफ्रेंस को सबसे ज्यादा 42 सीटों पर जीत मिली और 6 निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन दिया है। कांग्रेस से नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन है और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर जीत दर्ज की। ऐसे में डा. फारूक अब्दुल्ला का राज्यसभा का चुनाव जीतना तय है।

यह भी पढ़ें :  Jio Users की मौज! अब चंद रुपयों में जी भर के चलाएं HighSpeed Data

राज्यसभा की अन्य 2 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस किसे उम्मीदवार बनाती है, इस पर चर्चा का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अपने कई वरिष्ठ नेताओं जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, कवींद्र गुप्ता को टिकट नहीं दिया। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक नेता को राज्यसभा में भेजा जा सकता है। इनके अलावा भी कई नेताओं की नजर राज्यसभा का सदस्य बनने पर है। ऐसे में पार्टी स्तर पर राजनीति गरमाने लगी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!