Srinagar की संडे मार्कीट में  ग्रेनेड फैंकने के मामले में Police का बड़ा खुलासा, 3 को किया Arrest

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Nov, 2024 04:21 PM

police made a big revelation about threw grenade in srinagar sunday market

पुलिस ने बताय कि ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार कर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : 3 नवम्बर को श्रीनगर के संडे बाजार में लोगों की भीड़ पर ग्रेनेड के साथ हमला किया गया था। जिसमें 12 लोग घायल हुए थे। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर वी.के. विर्दी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि हाल ही में टीआरसी ग्रेनेड हमले का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने बताय कि ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार कर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  'विशेष दर्जा' को लेकर सुनील शर्मा का Omar को सीधा सवाल, कहा- किस संविधान में लिखा है..

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान अहमद के रूप में हुई है, जो सभी श्रीनगर के इखराजपोरा के निवासी हैं। आईजीपी ने कहा, "तीनों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ कोठीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर इस कृत्य को अंजाम दिया।"

ये भी पढ़ेंः  जम्मू में काले धंधे के पर्दाफाश, Police ने पुलिस कर्मी व उसकी दो पत्नियों को किया Arrest

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर ने कहा कि 3 नवंबर को टीआरसी पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सहित 12 नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने टीमें गठित कीं और उन्हें मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। गहन जांच के बाद, लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े तीन लोगों की पहचान की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

54/0

4.3

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 127 runs to win from 15.3 overs

RR 12.56
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!