आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का Action, कई घरों पर मारे छापे

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Mar, 2025 12:48 PM

police action against terrorism raids conducted on several houses

बांदीपोरा पुलिस ने बशीर अहमद भट पुत्र कादिर भट निवासी भट मोहल्ला सुंबल, सज्जाद अहद नावू पुत्र मोहम्मद सुल्तान नावू निवासी नायदखाई के घर/परिसर में तलाशी ली।

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद का समर्थन करने वालों और उनको पनाह एवं अन्य मदद करने वालों के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर बांदीपोरा में छापेमारी की व घरों को खंगाला। जिन आतंकवादी समर्थकों के घर पर तलाशी ली गई वे प्रतिबंधित संगठनों के संदिग्ध कार्यकर्त्ता हैं। मिली जानकारी के अनुसार बांदीपोरा पुलिस ने बशीर अहमद भट पुत्र कादिर भट निवासी भट मोहल्ला सुंबल, सज्जाद अहद नावू पुत्र मोहम्मद सुल्तान नावू निवासी नायदखाई के घर/परिसर में तलाशी ली।

दोनों संदिग्ध ओ.जी.डब्ल्यू./ जे.के.डी.एफ.पी. और जे.के. पीपुल्स लीग के प्रतिबंधित संगठनों के संदिग्ध कार्यकर्त्ता हैं। इसके अलावा मोहम्मद शेख (गड्डा) पुत्र मोहिउद्दीन शेख निवासी बाग बांदीपोरा और मोहम्मद वाजा पुत्र कादिर वाजा निवासी वार्ड 04 प्लान बांदीपोरा के आवासीय घरों में भी तलाशी ली गई। दोनों संदिग्ध ओ.जी.डब्ल्यू. तहरीक-ए-इंसाफ के प्रतिबंधित संगठन के संदिग्ध कार्यकर्त्ता हैं।

ये भी पढ़ेंः  J&K : शादी की तैयारियों के बीच जोरदार धमाका, खुशियां मातम में तबदील

पुलिस स्टेशन बांदीपोरा में 04/2024 को एफ.आई.आर. नंबर 06/2024 में यू.ए.पी.ए. के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके आधार पर विगपारा में एक घर की तलाशी भी ली गई। तलाशी एक कार्यकारी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ली गई। संदिग्धों के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। सभी संदिग्धों से पूछताछ की गई है।

ये मामले सीमा पार बैठे/संचालन करने वाले आतंकवादी/अलगाववादी संगठनों के संचालकों से संबंधित हैं, जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों के साथ आपराधिक साजिश रच रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी और गैर कानूनी गतिविधियों को और तेज करने के इरादे से आतंकवादी/अलगाववादी संगठनों को सहायता/उकसाने/सहायता/पनाह देने और विभिन्न प्रकार की रसद सहायता प्रदान करने के लिए ओ.जी.डब्ल्यू. के नए मॉड्यूल बनाने वालों के संदिग्ध ठिकानों पर भी छापे मारे गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!