Edited By VANSH Sharma, Updated: 02 Dec, 2025 04:17 PM

पुलिस पुंछ ने ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है।
पुंछ (धनुज): जिला पुलिस पुंछ ने ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मदाना क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल शॉप को सील कर दिया। यह कार्रवाई शेड्यूल H1 ड्रग प्रेगाबैलिन कैप्सूल को बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के युवाओं को बेचने के आरोप में की गई।
जानकारी के अनुसार, ज़फ़र इक़बाल S/o मोहम्मद शरीफ़, निवासी पुंछ, जो शेख मेडिकल हॉल, मदाना का संचालक है, लंबे समय से युवाओं को बिना प्रिस्क्रिप्शन प्रेगाबैलिन कैप्सूल बेच रहा था। पुलिस को इनपुट मिलने के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें पाया गया कि शॉप मालिक ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत आवश्यक कंप्यूटरीकृत बिक्री रिकॉर्ड भी नहीं रख रहा था। प्रेगाबैलिन एक हाईली सेडेटिव दवाई है, जिसका गलत इस्तेमाल अक्सर युवा करते हैं। यह स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर ड्रग कंट्रोल विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और शेख मेडिकल हॉल को सील कर दिया। साथ ही मेडिकल शॉप का लाइसेंस आदेश संख्या ADC/HQ/R-P/2025-26/600–603 दिनांक 01/12/2025 के तहत निलंबित कर दिया गया है।
जिला पुलिस पुंछ ने कहा कि नशे से जुड़े पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि युवाओं का भविष्य खराब करने वाली ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here