Edited By Kalash, Updated: 28 Dec, 2024 01:48 PM
सर्दियों में जम्मू-कश्मीर जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
जम्मू-कश्मीर डेस्क (बिलाल): सर्दियों में जम्मू-कश्मीर जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नवयुग सुरंग के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बर्फ जमा होने के कारण बंद हो गया है। इसके अलावा मुगल रोड/सिंथन रोड/सोनमर्ग-कारगिल रोड/भद्रवाह-चंबा रोड भी बर्फ जमा होने के कारण बंद हो गई है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है।
इस दौरान यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक यात्रा करने से बचें। इसके साथ ही नेशनल हाइवे को लेकर लेटेस्ट अपडेट के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
• टीसीयू जम्मू (0191-2459048, 0191- 2740550, 9419147732, 103)
• श्रीनगर (0194-2450022, 2485396, 18001807091, 103)
• रामबन (9419993745, 1800-180-7043)
• उधमपुर (8491928625)
• पीसीआर किश्तवाड़ (9906154100)
• पीसीआर कारगिल (9541902330, 9541902331)