Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Jan, 2025 10:33 AM
उनका मानना है कि उनका अभियान जाति, पंथ, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर समाज में एकता और जागरूकता लाना है।
कठुआ(लोकेश वर्मा): हरियाणा के 30 वर्षीय जोनी बधवाना ने वैष्णो देवी से बागेश्वर धाम तक पैदल यात्रा का शुभारंभ किया है। इसका मुख्य उद्देश्य 'हिंदू राष्ट्र एवं गौ माता को मां का दर्जा दिलाना' है। 1 जनवरी को शुरू हुई इस धार्मिक और सामाजिक संदेश यात्रा के दौरान जोनी बधवाना हीरानगर के साईं बाबा मंदिर गुड़ा मुंडिया पहुंचे। यहां मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें हार पहनाकर और पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जोनी बधवाना ने यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि गौ माता सिर्फ एक जानवर नहीं, बल्कि हमारी मां हैं, जिन्होंने हमें अपने दूध से पोषण देकर मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपनी जन्म देने वाली मां की रक्षा करते हैं, वैसे ही गौ माता की रक्षा करना भी हमारा परम कर्तव्य है। इस यात्रा के माध्यम से वह पूरे देश में यह संदेश फैलाना चाहते हैं कि गौ हत्या और गौ तस्करी जैसी अमानवीय घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
जोनी बधवाना का मानना है कि उनका अभियान जाति, पंथ, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर समाज में एकता और जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह हरिद्वार से बागेश्वर धाम तक की यात्रा कर चुके हैं और इस बार उन्होंने वैष्णो देवी से इस पवित्र यात्रा की शुरुआत की है। उनका कहना है कि यदि समाज एकजुट होकर गौ माता की रक्षा के लिए आगे आएगा, तो यह सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति भी होगी। उनकी इस यात्रा को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और वह इसे तब तक जारी रखेंगे, जब तक गौ माता को 'मां' का दर्जा नहीं मिल जाता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here