Mata Vaishno Devi : श्रद्धालुओं से भरी बस हुई भयानक हादसे का शिकार, मच गई चीख-पुकार
Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 Jan, 2025 12:38 PM

बताया जा रहा है कि बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी।
जम्मू(मोहित शर्मा/तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के नगरोटा में कटरा जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बस में बैठे करीब 13 श्रद्धालु घायल हुए बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ेंः Rajouri में रहस्यमयी मौतों के बीच राहत भरी खबर, जानें क्या है मामला
जानकारी के अनुसार नगरोटा के जंबू जू के पास बस का एक्सीडेंट हुआ। यह बस जम्मू से कटरा की ओर जा रही थी। जैसे ही बस नगरोटा जंबू जू के पास पहुंची तो वहां खड़े टिप्पर के पीछे जाकर टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : सुबह-सुबह Kashmir में मचा हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसर 10 से 13 श्रद्धालु इस हादसे में घायल हुए हैं जिन्हें जम्मू के जी.एम.सी. मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। वहीं हादसा होने का कारण अभी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here