Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 Jan, 2025 10:52 AM

NIA ने कश्मीर में सुबह-सुबह बड़ा एक्शन लिया है।
श्रीनगर(रिजवान मीर/ मीर आफताब): राष्ट्रीय जांच एजेंसी गैर स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Crime : वारदात के कुछ घंटों बाद पुलिस का एक्शन
सूत्रों ने बताया कि एस.एस.पी. संदीप चौधरी की निगरानी में एन.आई.ए. की टीमें घाटी के विभिन्न इलाकों में 6 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर, बडगाम और सोपोर में छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi : अगर आप भी बजट में करना चाहते हैं माता के दर्शन तो IRCTC के इन Tour Package पर जरूर डालें नजर
सोपोर कस्बे में जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें जाविद अहमद शेख पुत्र गुलाम अहमद शेख निवासी अपर आशिपर सोपोर, अब्दुल रशीद शल्ला पुत्र मोहम्मद शबान शल्ला निवासी सादिक कॉलोनी सोपोर, रशूल बुकिता निवासी चेक रोडी खान सोपोर और निसार अहमद बुकिता पुत्र गुलाम अहमद शेख, निवासी सादिक कॉलोनी सोपोर के घर शामिल हैं। फिलहाल NIA की टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here