Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jan, 2025 05:56 PM
इस हादसे में लगभग 100-120 भेड़ें जलकर खाक हो गईं, इस घटना में सात के करीब भेड़ें घायल भी हुई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है
सांबा ( अजय ) : सांबा जिले की तहसील विजयपुर के रख बरोटियां बस्ती क्षेत्र में आगजनी की भयानक घटना सामने आई है। बता दें कि इस घटना में सैंकड़ों भेड़ों की जल कर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 3:30 बजे स्थानीय निवासी शापियां पुत्र जमाल दीन के कुल्लों (भेड़ों के बाड़े) में अचानक आग लग गई। इस हादसे में लगभग 100-120 भेड़ें जलकर खाक हो गईं, इस घटना में सात के करीब भेड़ें घायल भी हुई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है, इसके अलावा, उनका सारा सामान भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया।
ये भी पढ़ेंः Rajouri Breaking: 'रहस्यमय बीमारी' का बढ़ता कहर, 2 और लोग बने शिकार
हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी इंसान की जान का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें ः माता वैष्णो देवी से महाकुम्भ तक : Railway ने शुरू की 3 डायरेक्ट Trains, खबर में लें Timing की जानकारी
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार विजयपुर सुदेश कुमार ने बताया कि पीड़ित शापियां पुत्र जमाल दीन को इस आग से भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए, ताकि वे इस आपदा से उबर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here