Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jan, 2025 02:22 PM
मरीजों को उचित इलाज के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी के बदहाल में 'रहस्यमय बीमारी' से हर तरफ हाहाकार मच गई है। अभी यह खबर सामने आई है कि 2 और लोगों की तबीयत बिगड़ गई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जम्मू के राजौरी जिले के बदहाल इलाके में कल रात को भी एक ताजा मामला सामने आया था जिसके बाद इस 'रहस्यमय बीमारी' के 2 और मामले सामने आए हैं, मरीजों को उचित इलाज के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी से महाकुम्भ तक : Railway ने शुरू की 3 डायरेक्ट Trains, खबर में लें Timing की जानकारी
मंगलवार को 25 वर्षीय युवक एजाज अहमद में रहस्यमय बीमारी के कुछ लक्षण दिखे, जिसे बाद में जीएमसी जम्मू ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बुधवार को बदहाल से इसी बीमारी के दो और मामले सामने आए हैं और इन दोनों को भी उचित इलाज के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है। इस बीच, जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने उचित निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए कोटरंका क्षेत्र का दौरा किया है।
गौरतलब है कि पिछले 50 दिनों में इस क्षेत्र में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सरकार अभी तक मौतों के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।
इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न स्तरों पर जांच चल रही है। जबकि सरकार का दावा है कि क्षेत्र में कोई वायरस या संक्रमण नहीं है, बदहाल क्षेत्र को नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और प्रभावित परिवारों के घरों को सील कर दिया गया है और उनके करीबी संपर्कों को जांच के लिए जीएमसी राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया है। टीमों को गांव में तैनात किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here