Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Aug, 2024 06:07 PM
फिलहाल मौके पर मुठभेड़ जारी है।
जम्मू(अजय/रविंदर): जम्मू-कश्मीर के जिला उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आतंकियों को घेर लिया गया है और मौके पर सुरक्षाबल मौजूद हैं। इस दौरान 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breakling : भारी बारिश से डूबा यह National Highway
जानकारी के अनुसार उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में आज आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। दरअसल, दिन भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद ऊपरी इलाकों में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों को नजदीक आते देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। वहीं मौके पर बाकी पुलिस फोर्स, भारतीय सेना के अन्य जवान भी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि जैश के 4 आतंकियों के समूह को अब दो हिस्सों में बांट दिया गया है और उन्हें जंगल में घेर लिया गया है। फिलहाल मौके पर मुठभेड़ जारी है। वहीं आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।