Jio, Airtel सहित कई सिम यूजर्स के लिए अहम खबर, 1 नवंबर से बदलेंगे ये नियम

Edited By Sunita sarangal, Updated: 31 Oct, 2024 12:32 PM

calling rules change by trai

जानकारी के अनुसार यह नियम रिलायंस जियो (Jio) , वोडाफोन आइडिया (Vi), एयरटेल (Airtel) और बीएसएनएल (BSNL) के यूजर्स के लिए अपनाए जा रहे हैं।

जम्मू डेस्क: लोग आजकल साइबर ठगों का बहुत ही जल्द शिकार हो रहे हैं। लोगों को मैसेज और फोन के जरिए ठगने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इन्हीं मामलों को रोकने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण टी.आर.ए.आई. (TRAI) ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसके जरिए सिम यूजर्स के डाटा को सेफ रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  Akhnoor Encounter: मारे गए आतंकवादियों को लेकर खुफिया रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे

जानकारी के अनुसार टी.आर.ए.आई. ने फेक कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। उक्त नियम 1 नवंबर से लागू हो सकते हैं। इन नियमों के तहत टेलिकॉम ऑपरेटर यूजर्स के फोन पर आने वाले हर एक कॉल और मैसेज को चैक करेंगे। इसके बाद फ्रॉड कॉल वाले नंबरों की कीवर्ड्स के जरिए पहचान करके उन्हें ब्लॉक कर देंगे। अगर कोई यूजर फेक कॉल और मैसेज को लेकर शिकायत भी करता है तो भी उन नंबरों को टेलिकॉम ऑपरेटरों द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Teachers के लिए Good News, Omar सरकार ने इस Post पर निकाली भर्तियां

जानकारी के अनुसार यह नियम रिलायंस जियो (Jio) , वोडाफोन आइडिया (Vi), एयरटेल (Airtel) और बीएसएनएल (BSNL) के यूजर्स के लिए अपनाए जा रहे हैं। उक्त नियम 1 नवंबर से लागू किए जा सकते हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सिम यूजर्स को साइबर ठगों से बचाया जा सकेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!