Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Feb, 2025 02:04 PM
![attention passengers special trains will run from katra for mahakumbh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_03_370921356tretretretret-ll.jpg)
स्पैशल ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव लेगी।
जम्मू : रेलवे ने कुम्भ मेले को लेकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा व फाफमऊ के बीच आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 04603/04604 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफमऊ-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफमऊ के लिए 20 फरवरी को सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर फाफमऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह आरक्षित स्पैशल ट्रेन फाफमऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 21 फरवरी को शाम साढ़े 7 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
कहां-कहां होगा ठहराव
मार्ग में यह आरक्षित स्पैशल ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव लेगी।
ये भी पढ़ेंः नया कश्मीर अब संघर्ष की नहीं, विश्वास बहाली की कहानी : धनखड़
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here