Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Feb, 2025 11:37 AM

लोगों को खासकर बुजुर्गों को एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था।
जम्मू: ई रिक्शा चालकों के स्टैंड को लेकर और चालकों के लिए 6-6 किलोमीटर की हद तय करने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे। जहां से ई-रिक्शा 6 किलोमीटर अंक के अंदर ही चलेंगे और रूट पर मिनी बसों के आगे नहीं ऑपरेट करेंगे। जिसके साथ ही सभी मिनी बसों का डी.एफ.ओ. कार्यालय के पास बने मिनी बस स्टैंड से संचालित होंगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Alert! लगने जा रहा लंबा Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल
मंगलवार को ए.डी.सी. विनय खोसला ने मिनी बस चालकों की ई-रिक्शा चालकों व्यापार मंडल और कस्बे के लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के बिलावर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की। इस बैठक में बिलावर म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राकेश चंदेल, वरिष्ठ नागरिक शांति स्वरूप बसोत्रा ने अधिकारियों को बताया कि मिनी बस चालक हर यात्री को नाज पुल के पास उतार देते हैं। जहां से लोगों को खासकर बुजुर्गों को 1 किलोमीटर पैदल चलकर तहसील मुख्यालय पुलिस थाने-कोर्ट, ए.डी.सी. और डी.एफ.ओ. कार्यालय अपने कामों के संबंध में पहुंचना पड़ता है। जबकि सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर डी.एफ.ओ. कार्यालय के पास मिनी बस स्टैंड बनाया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में भयानक Accident, हवा में उड़ी थार और फिर..., मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़ गए होश
लेकिन आज तक वहां से मिनी बसें संचालित नहीं हुई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित वर्मा ने कहा कि उन लोगों की मांग है कि मिनी बसें अपने स्टैंड तक सवारियों को लेकर जाएं और वहां से बस अड्डे को टच करके अपने अगले गंतव्य के लिए निकले। बैठक में तहसीलदार सुरेंद्र सिंह एस.डी.पी.ओ. बिलावर नीरज पडियार, बिलावर थाने के नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जहीर मन्हास पर ट्रैफिक पुलिस के सेक्टर ऑफिसर मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here