एक साथ 7 परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, आंखों के सामने उजड़ गई दुनिया
Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Feb, 2025 01:01 PM

इस दौरान सभी परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बनिहाल(बिलाल वानी): बनिहाल के चमलावास इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में 7 रिहायशी मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रभावित परिवारों की लाखों रुपए की संपत्ति पूरी तरह जलकर राख हो गई है। इस दौरान सभी परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : इन इलाकों में 30 घंटों तक नहीं आएगा पानी, जारी हुआ Notice
जानकारी के अनुसार कल रात करीब 12 बजे आग लगी और सैयद बस्ती चमलावास को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवी संगठन बनिहाल वालंटियर्स की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की और अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचाया।
यह भी पढ़ेंः खत्म हो जाएगी नदियां! Zero Level से नीचे बह रहा पानी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here