Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Feb, 2025 01:44 PM

सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शव उनके पैतृक आवास भेज दिए गए।
लद्दाख : लद्दाख के न्योमा पानी वाली के फटने से 2 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक सैन्य शिविर में एक दुर्घटना में सेना के दो जेसीओ (जूनियर कमीशन अधिकारी) शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवानों की पहचान सूबेदार संतोष कुमार (पंजाब के रहने वाले) और नायब सूबेदार सुनील कुमार (उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले) के रूप में हुई है। सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शव उनके पैतृक आवास भेज दिए गए।
पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पानी वाली टंकी कैसे फटी।
कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वीके बिरदी ने अधिकारियों को कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए के लिए आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश दक्षिण कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की ऑपरेशन गतिविधियों की समीक्षा के बाद दिया गया। आईजी ने खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया ताकि आतंकवादियों के किसी भी षड्यंत्र को विफल किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here