Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Jun, 2024 07:13 PM
![udhampur fire broke out in a house under suspicious circumstances](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_19_13_137156335ghhghghgg-ll.jpg)
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार की सहायता की जाए
ऊधमपुर: जखैनी की डुबडुबा बस्ती में स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी कोई जानी हानि नहीं हुई।
आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए तथा आसपास से पानी लाकर काफी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस मकान में एक युवक मौजूद था जोकि पिछले काफी समय बीमार चल रहा है। लेकिन पता नहीं वह कैसे बाहर आ गया, जिससे उसको कोई हानि नहीं पहुंची। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार की सहायता की जाए तथा उसे रहने व खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाया जाए।