Srinagar पहुंची NIA,तो वहीं अमित शाह बोले... " भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा... "

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Apr, 2025 05:42 PM

amit shah said there   india will not bow down to terrorism

अधिकारियों ने बताया कि तीनों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है,

श्रीनगर:  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक टीम बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंची। टीम का नेतृत्व एक महानिरीक्षक कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद निरोधक एजैंसी की टीम ने पहलगाम के निकट बैसरन घाटी का दौरा किया। सुरक्षा एजैंसियों ने इस जघन्य हमले में शामिल होने के संदेह में 3 लोगों के स्कैच जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीनों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है, जिनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने बुधवार को कहा कि देश आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद उन्होंने ‘एक्स' पर कहा ‘‘भारी मन से, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'' शाह ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। गृह मंत्री ने बाद में हमले मारे गए लोगों के परिवारों और जीवित बचे अन्य लोगों से बातचीत की। 

ये भी पढ़ेंः  क्या इस बार Amarnath Yatra होगी सुरक्षित! Pahalgam Terror Attack के बाद सहमे टूरिस्ट

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल इस घातक हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शाह ने ‘मिनी स्विटजरलैंड' कहलाने वाले पर्यटन स्थल बैसरन का भी दौरा किया, जहां 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई है। बाद में एक अन्य पोस्ट में गृह मंत्री ने कहा कि हर भारतीय उन लोगों का दर्द महसूस करता है जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है और इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "मैं इन सभी परिवारों और पूरे देश को आश्वस्त करता हूं कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले इन आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।" शाह हमले के कुछ ही घंटों बाद मंगलवार रात को यहां पहुंचे और पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की, जिसमें उपराज्यपाल भी शामिल हुए।

 दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!