खुलासा:चोरी की स्कूटी पर सवार होकर की थी झपटमारी,  पुलिस ने दबोचा

Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Aug, 2024 07:49 PM

disclosure he committed the snatching while riding a stolen scooter

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना विजयपुर में बीएनएस की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

साम्बा : जिला पुलिस ने विजयपुर थाने में दर्ज स्नैचिंग केस का खुलासा करते हुए स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीनी गई नकदी बरामद की है। सनद रहे कि गत दिवस राज कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी गगोर तहसील विजयपुर ने पुलिस स्टेशन विजयपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि मेन मार्केट विजयपुर में उसकी पत्नी से अज्ञात झपटमार द्वारा 15700 रुपए की नकदी और पर्स छीन लिया गया था जब वह बाजार में जा रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना विजयपुर में बीएनएस की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

ये भी पढ़ेंः "मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है"... आजादी पर्व से पहले जम्मू बाजार में बिखरे तिरंगे के रंग

जांच के दौरान, एसएचओ विजयपुर जहीर मन्हास के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन विजयपुर की एक पुलिस पार्टी ने तकनीकी सहायता और समय पर मिली मानव खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति रोहित कुमार पुत्र जागर राम निवासी हर्शा दब्बड़ तहसील बिश्नाह जिला जम्मू को हिरासत में लिया, जिसने लगातार पूछताछ करने पर तत्काल मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। इसके अलावा उसके कब्जे से छीनी गई 15700 रुपए की नकदी और पर्स बरामद किया गया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी जब्त की है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने उक्त मामले में चोरी की गई स्कूटी का इस्तेमाल किया था। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढे़ंः  ECI के दौरे के बाद चुनावी सरगर्मियों हुईं तेज, अलग-अलग पार्टियों के नेता ठोकने लगे दावेदारी

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!