Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Nov, 2024 07:13 PM
थाना अखनूर में एफआईआर संख्या 197/2024 यूएस 8/21/22/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू ( रोहित शर्मा ) : पुलिस स्टेशन अखनूर की एक पुलिस पार्टी ने नाके दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि वीरवार को शाम 6.30 पर पन्नू चौक नाका पर गश्त और जाच के दौरान पुलिस ने पाया कि एक स्विफ्ट कार जिसका पंजीकरण संख्या JK02CV/0048 है जो जौरीयन से अखनूर की ओर आ रही थी, पुलिस पार्टी ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन कार का चालक नहीं रुका और भागने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह SHO अखनूर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने उसे रोक लिया और पूछताछ के दौरान उक्त सवार ने अपना नाम अमरदीप सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी भद्राल कल्लन तहसील अखनूर जिला जम्मू बताया। उसकी कार की जांच के दौरान उसकी कार के डैशबोर्ड से 3.5 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति उक्त प्रतिबंधित पदार्थ को ले जाने का कोई कारण नहीं बता पाया।
ये भी पढ़ेंः Police की बड़ी कार्रवाई, Pakistan में रहते आतंकी संचालकों पर लिया Action
इस संबंध में, थाना अखनूर में एफआईआर संख्या 197/2024 यूएस 8/21/22/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here