Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Aug, 2024 11:34 AM
इसके बाद सारे अवैध सामान को वहां से बरामद कर लिया गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
सांबा(अजय): जिला सांबा के सुंब ब्लाक गोरन गांव से अवैध रूप से काटी गई लाखों की खैर की लकड़ी एक सरकारी कम्यूनिटी हाल से बरामद की गई है। मामले को लेकर वन विभाग और गोरन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : अहम खबर : Amarnath Yatra को लेकर जारी हुआ Update, पढ़ें पूरी Details
जानकारी के अनुसार गोरन के पास एक कम्यूनिटी हॉल में अवैध तौर पर छिपाई गई इस खैर की लकड़ी की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची तो वहां पर जांच के दौरान यह बात पूरी तरह से पुख्ता हो गई। वहीं इसके बाद पुलिस ने सारी लकड़ी को वहां से बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।