Edited By Vatika, Updated: 27 Nov, 2024 04:06 PM
जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले 12 दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। ऐसे में अगर कहीं आपका घूमने का प्लान हैं तो सावधान हो जाएं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में 3 पश्चिमी विक्षोभ ( Western disturbances) आने की संभावना है। ऐसे में 29, 30 नवंबर और 2-3, 7 और 10 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर आ सकता है। कहा जा रहा है कि इस दौरान कोई बड़ी घटना होने की उम्मीद नहीं है लेकिन फिर भी विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 1 दिसंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
बता दें कि कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट के कारण शीत लहर तेज हो गई है। साथ ही यहां के ऊंचे इलाकों और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी के आसार हैं। वहीं अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखी गई और यह 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस जगह के लिए सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था। पिछले दिन कश्मीर घाटी के अन्य स्थानों पर भी अधिकतम तापमान में 0 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने बताया कि गत दिवस काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 1.2 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में पिकनिक स्थल पर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।