J&K: अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ा Action, जब्त किया ये सामान

Edited By Kamini, Updated: 26 Nov, 2024 11:02 AM

j k big action against illegal mining

जिले में अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

कठुआ (लोकेश) : जिले में अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला खनिज अधिकारी (DMO) कठुआ, इंजीनियर नवीन कुमार और माइनिंग विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों द्वारा गत देर रात की गई छापेमारी एक टिप्पर सहित 2 भारी पोकलेन एक्साइवेटर मशीनें बरामद की गई हैं। उझ नदी में माइनर खनिजों की अवैध माइनिंग करते हुए पाए गए, जिन्हें DMO कठुआ द्वारा मौके पर ही जब्त कर लिया गया। उक्त एक्साइवेटर और टिप्पर को पुलिस चौकी, कोरेपुन्नू को सौंप दिया गया।

PunjabKesari

अवैध माइनिंग के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, DMO कठुआ ने 10 टिप्पर जब्त किए, जो रावी नदी में बिना ई-चालान के माइनर खनिज का परिवहन करते पाए गए। उक्त टिप्पर को पुलिस चौकी बगथली को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई कठुआ के डिप्टी कमिश्नर डॉ. राकेश मिन्हास, आईएएस और भूविज्ञान एवं माइनिंग विभाग, जम्मू-कश्मीर के निदेशक पुनीत शर्मा जेकेएएस द्वारा एमएम (डी एंड आर) अधिनियम 1957 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!