Mata Vaishno Devi : यदि आप भी करना चाहते हैं मंदिर में निःशुल्क आरती, तो करें ये काम

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 24 Nov, 2024 08:26 PM

do aarti at mata vaishno devi temple without any charge

माता जी की गुफा पर होने वाली सुबह शाम की आरती के लिए श्राइन बोर्ड ने 2000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क तय कर रखी है, लेकिन शायद ही आपको यह जानकारी होगी कि आप बिना शुल्क दिए भी आरती में बैठ सकते हैं।  श्राइन बोर्ड प्रतिदिन 50 यात्रियों को निःशुल्क आरती...

जम्मू :  अब  आब भी  Mata Vaishno Devi में बिना शुल्क आरती कर सकते हैं। इस बारे जानकारी देते श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग ने बताया कि माता जी की गुफा पर होने वाली सुबह शाम की आरती के लिए श्राइन बोर्ड ने 2000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क तय कर रखी है, लेकिन शायद ही आपको यह जानकारी होगी कि आप बिना शुल्क दिए भी आरती में बैठ सकते हैं।  श्राइन बोर्ड प्रतिदिन 50 यात्रियों को निःशुल्क आरती में बिठाना सुनिश्चित करता है। इसमें भक्तों के चयन को लेकर सवाल ना उठें इसलिए तय किया गया है कि आरती के समय जब दर्शन गेट बंद हो जाता है तो उस समय जो पहले 50 लोग होते हैं, उन्हें सीधे गुफा आरती स्थल पर नि:शुल्क ले जाया जाता है।  यानी आपकी किस्मत है तो बिना पैसा दिए आरती में बैठ सकते हैं।  

गुफा के भीतर पूजा का प्रावधान

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने गुफा के भीतर सुबह शाम श्रद्धा सुमन विशेष पूजा के नाम से  यह सुविधा शुरू की है जिसमें करीब 26 हज़ार प्रति व्यक्ति देकर आप विशेष दर्शन कर सकते हैं। इसी तरह भवन पर अब यज्ञशाला भी शुरू की गई है जिसमें 2100 रुपए प्रति व्यक्ति के  हिसाब से  यज्ञ कराया जा सकता है, फ़िलहाल पांच हवन कुंड शुरू किए गए हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!