अगले 24 घंटों के लिए जारी हुआ Alert, बाढ़, भूस्खलन जैसी आपदाओं की संभावना
Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Jul, 2024 12:06 PM
कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
जम्मू: बीते दिनों हुई बारिश के बाद से जम्मू में गर्मी के साथ-साथ उमस का प्रकोप भी बढ़ गया है। बुधवार को भी जम्मू में लोग उमस से परेशान रहे। हालांकि आसमान में बादल छाने से लोगों को तेज धूप से राहत मिली।
यह भी पढ़ें : DC सांबा ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्याओं का मौके पर किया निपटारा
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार जम्मू संभाग में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह घटा दर्दनाक हादसा, पुलिसकर्मी की हुई मौ/त
विभाग ने 5 और 6 जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 4 से 6 जुलाई के दौरान कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़, भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना जताई है। इस अवधि के दौरान जम्मू संभाग के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है।