Udhampur: करंट लगने से बिजली कर्मचारी की दर्दनाक मौत, बिजली वितरण कंपनी पर उठे सवाल

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 May, 2024 07:08 PM

udhampur electricity employee dies a painful death due to electric shock

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ऊधमपुर ( मुकेश ) : तहसील रामनगर के थपलाल क्षेत्र में एक अस्थायी विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक अस्थायी विद्युत कर्मी सूरम चंद पुत्र शिवराम निवासी बडोल बिजली की 11 के.वी. लाईन को ठीक कर रहा था कि अचानक उसमें करंट आ गया, जिससे वह उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीक के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, यहां पर उसको मृत लाया घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में गर्मी इतनी कि चिड़ियाघर में लगाना पड़ रहा कूलर, जानवरों का इस प्रकार रखा जा रहा ध्यान

बताया जा रहा है कि जब कर्मी को बिजली का झटका लगा तो मौके पर मौजूद बाकी के कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया, लेकिन उसको उठाने के लिए कोई भी अधिकारी या कर्मी नहीं आया। इससे गुस्साए परिवार वालों व कर्मियों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि यह विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब किसी बिजली कर्मी की इस प्रकार से मौत हुई हो, इससे पहले भी कई कर्मी अपनी काम के दौरान जान गवा चुके हैं, लेकिन ने तो प्रशासन इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कोई मुआवजा देता है न ही इनकी नौकरी को पक्का किया जा रहा है। अलबत्ता कई कर्मचारी बिजली के करंट से दिव्यांग भी हो चुके हैं पर उनको किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और लगातार मुआवजे की मांग कर रहा।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!