आरएस पुरा में शहीद विक्की सिंह के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Jun, 2024 06:57 PM

tribute program organized on martyrdom day of martyr vicky singh

शहादत का जाम पीने से पहले शहीद ने आगे बढ़ते हुए अपने साथी जवानों तथा लोगों की जान बचाई थी।

आर.एस.पुरा (मुकेश): वर्ष 2006 वादी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के अरा गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 21 वर्ष की आयु में शहादत का जाम पीने वाले 2 ग्रेनिडयर के श् सिपाही शहीद विक्की सिंह के शहीदी दिवस आर एस पुरा इलाके के गांव रायपुर सजदा में मनाया गया। इस मौके पर शहीद के समारक पर श्रदांजलि कार्यक्रम हुआ, जिसमें जिला विकास परिषद सदस्य आर.एस. पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत, पूर्व सरपंच दर्शन चौधरी सहित शहीद के पिता धर्मेश सिंह, माता पोली देवी के गांव के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। लोगों ने शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए सच्ची श्रदाजलि भेंट की। इस मौके पर शहीद के माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे ने छोटी उम्र में शहादत पाई है और इसको लेकर वह गर्व महसूस कर रहे हैं अपने बेटा देश के काम आया है, इसके साथ उन्हें बेटे के खोने की कमी जिंदगी भर खलती रहेगी। जिला विकास परिषद सदस्य प्रो. गारू राम भगत ने कहा कि शहीदों का देश कर्जधार है खासतोर पर विक्की सिंह ने छोटी उम्र में शहादत का जाम पिया है जिससे हर कोई गर्व महसूस कर रहा है । बताते चलें कि शहीद विक्की सिंह ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में डटकर मुकाबला किया और शहादत का जाम पीने से पहले उन्होंने आगे बढ़ते हुए अपने साथी जवानों तथा लोगों की जान बचाई थी। इस मौके पर सौदागर मल, जनकार सिंह, कूष्ण चौधरी, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

सरकार से गांव के लिंक मार्ग पर सरकारी स्कूल शहीद के नाम पर रखे जाने की लगाई गुहार

शहीद के माता-पिता ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनके गांव की मुख्य लिंक सड़क मार्ग उनके शहीद बेटे विक्की सिंह के नाम पर रखी जानी चाहिए ताकि उनके बेटे का नाम हमेशा के लिए जिंदा रहे। कई साल कोशिश करने के बाद भी पता नहीं इसमें कहां अड़चन आ रही है। उम्मीद है कि प्रशासन उनकी जायज मांग को पूरा करने में रूचि लेगा। पिता धर्मेश सिंह जोकि रिटायर्ड फौजी हैं बताते हैं कि उन्होंने गांव रायपुर संजदा व गोपड़ बस्ती में एक सरकारी स्कूल है वह चाहते हैं कि उसे शहीद विक्की सिंह के नाम पर रखा जाए। उनका कहना है शहीद देश के धरोहर हैं और सरकार भी शहीदों को सम्मान दे रही है। आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार उनकी मांग जल्द पूरी करेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!