Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jun, 2024 05:43 PM

इस टूर्नामैंट का मुख्य उद्दश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर खेलों की ओर आकर्षित करना है।
आरएस पुरा ( मुकेश ) : युवाओं को खेलों के नजदीक लाने के मकसद से आरएस पुरा की पंचायत फतेहपुर ब्रह्मा के गांव बासपुर में श्री द्वारकानाथ शास्त्री जी महाराज की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। एसडीपीओ आरएस पुरा निखिल गोगना थाना प्रभारी नवीन अंगराल सहित पंचायत के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचकर पहले मैच में खेल रहे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर इस टूर्नामेंट की शुरुआत करवाई। टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट का मुख्य उद्दश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर खेलों की ओर आकर्षित करना है।
ये भी पढ़ेंः Samba की बेटी ने पास की NEET की परीक्षा, बनेगी इस गांव की पहली डॉक्टर