Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Feb, 2025 06:15 PM
![traffic police issued challans for 75 vehicles](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_15_221052050trafficpoliceissuedchal-ll.jpg)
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
राजौरी(शिवम बक्शी): ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस राजौरी ने आज पंजा चौक पर विशेष नाका लगाया। इस अभियान का नेतृत्व डी.एस.पी. ट्रैफिक राजौरी-पुंछ रेंज शिव कुमार के साथ डी.टी.आई. मोहम्मद यूनिस ने किया।
यह भी पढ़ेंः ‘मेरा किसी भी आतंकी से...’, मरने से पहले कठुआ के युवक ने बनाई Video, बताई सारी दास्तां
जानकारी के अनुसार इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 75 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 7 वाहन जब्त कर लिए गए। डी.एस.पी. ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking : इंटरनेट बंद को लेकर DIG का बयान आया सामने, खोला बड़ा राज
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें और ओवरस्पीडिंग व लापरवाही से बचें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here