Edited By VANSH Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 10:52 PM

इन श्रद्धालुओं के लिए पुलिस द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है।
कटड़ा (अमित शर्मा): जम्मू से बुधवार को श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ। ऐसे में कई श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन के बाद पर्याप्त पंजीकरण कर भोले बाबा के दर्शन के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा पुलिस द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है।
इस संबंध में बुधवार शाम को पुलिस ने अनाउंसमेंट के माध्यम से श्रद्धालुओं को सूचित किया। जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, इन श्रद्धालुओं को सुबह 7 से 10 बजे के बीच मूरी नाके से गुजरते हुए अपनी यात्रा प्रारंभ करनी होगी। इसके बाद किसी भी वाहन को हाईवे पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी कटड़ा बिपिन चंद्र ने बताया कि हाईवे पर चलने वाले वाहनों को लेकर पहले ही विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। उसी के तहत कटड़ा से निकलने वाले वाहनों के लिए भी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे पर केवल सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक ही मूरी नाके से होकर यात्रा करने की अनुमति होगी।

चंद्र ने स्पष्ट किया कि अन्य किसी भी रास्ते से वाहनों को हाईवे पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here