Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Dec, 2024 01:59 PM
पीतल पोस्ट पर तैनात 148 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और गुब्बारे अपने कब्जे में ले लिया।
जम्मू : जम्मू के अरनिया में सीमावर्ती गांव पिंडी चाढ़का के एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपने खेतों में जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि कोई गोल आकार की वस्तु खेत में पड़ी है। उसने देखा कि यह एक पाकिस्तानी गुब्बारा है जिस पर उर्दू में कुछ लिखा भी था। जिसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ को दी। पीतल पोस्ट पर तैनात 148 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और गुब्बारे अपने कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir News: आतंकी हैंडलर पर पुलिस का सख्त Action
पिंडी चाढ़का गांव के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारे का मिलना इस बात का संकेत है कि सीमा के पास ऐसे घटनाक्रम अक्सर हो सकते हैं। इन गुब्बारों पर उर्दू में लिखा होना, और उनकी पाकिस्तान से संबंधितता, इस बात को प्रमाणित करता है कि यह तस्करी का प्रयास हो सकता है। हाल ही में बीएसएफ द्वारा एक ड्रोन को मार गिराया गया था जो कि इसका स्पष्ट उदाहरण है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here